Fashionable girls love lipstick. She spends a lot of money on lipsticks found in different colors. These days the lipstick market has slowed down considerably. In such a situation, if you want to sit at home, you can make lipstick lipstick for yourself. Today we will teach you to make lipstick at home with very cheap things, which will be ready in just 15 minutes. So let's know its method.
फैशनेबल लड़कियों को लिपस्टिक से बेहद प्यार होता है। अलग-अलग रंगों में मिलने वाली लिपस्टिक पर वो ढेरों पैसे खर्च कर देती हैं। इन दिनों लिपस्टिक का बाजार काफी मंद पड़ गया है। ऐसे में आप चाहें तो घर बैठे ही आप खुद के लिए एक प्यारे से शेड की लिपस्टिक बना सकती हैं। आज हम आपको बेहद सस्ती चीजों से घर पर लिपस्टिक बनाना सिखाएंगे, जो मात्र 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इसकी विधि.
#Fshion #Lipstick #Homemeadelipstick